पूजा समितियों ने कलश का किया विसर्जन

पाकुड़. शारदीय नवरात्र के समापन पर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में पूजा समितियां की ओर से कलश का विसर्जन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | October 3, 2025 5:24 PM

पाकुड़. शारदीय नवरात्र के समापन पर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में पूजा समितियां की ओर से कलश का विसर्जन किया गया. कलश विसर्जन में माताओं-बहनों ने भाग लिया. दुर्गा मंदिर से ढोल नगाड़े के साथ स्थानीय तालाब में कलश का विसर्जन किया गया. इस दौरान ढोल नगाड़े की ताप पर श्रद्धालु झूमते रहे. धार्मिक गीतों के साथ शहर का वातावरण भक्ति रहा. सरदार लोगों ने विधि विधान के साथ स्थानीय तालाब में कलश का विसर्जन किया. तलवाडंगा, तातिपाडा, राजापाड़ा, बल्लबपुर में श्रद्धा भाव से कलश यात्रा का समापन हुआ. महिलाओं ने मां दुर्गा से पूरे देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. कलश विसर्जन के दौरान स्थानीय तालाबों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है