प्रोजेक्ट परख. प्री बोर्ड परीक्षा में बच्चों का दिख रहा उत्साह
पाकुड़िया प्रखंड में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा की तैयारी को प्रभावी बनाने के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षाएं कन्या उच्च विद्यालय, चौकीसाल उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गणपुरा और प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया में संचालित हो रही हैं। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इंटर की परीक्षा में भूगोल, रसायन विज्ञान और हिंदी, जबकि मैट्रिक में गणित और हिंदी के प्रश्न लिए गए। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्री-बोर्ड परीक्षा फाइनल बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर आयोजित की जा रही है ताकि छात्र समय प्रबंधन, अनुशासन और वास्तविक परीक्षा माहौल का अनुभव कर सकें। प्रश्न पत्र भी विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बोर्ड पैटर्न के अनुसार तैयार किए गए हैं।
प्रतिनिधि, पाकुड़िया. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा की तैयारी को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रखंड में परख-जांच के तहत प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रखंड के चार परीक्षा केंद्र कन्या उच्च विद्यालय, चौकीसाल उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गणपुरा तथा प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया में परीक्षाएं संचालित हो रही हैं. मंगलवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कन्या उच्च विद्यालय सहित कई केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मंगलवार को इंटर में प्रथम पाली में भूगोल एवं रसायन शास्त्र तथा दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा हुई. वहीं मैट्रिक में प्रथम पाली में गणित और दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. शिक्षकों ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर प्री-बोर्ड परीक्षा को फाइनल बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि छात्र-छात्राएं समय प्रबंधन, अनुशासन और वास्तविक परीक्षा माहौल का अनुभव कर सकें. प्रश्न पत्र भी बोर्ड पैटर्न के अनुरूप विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा तैयार किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
