पंचायत रोजगार दिवस पर सुनी गयी ग्रामीणों की समस्याएं
पाकुड़िया. सभी पंचायत कार्यालयों में गुरुवार को पंचायत रोजगार दिवस मनाया गया.
पाकुड़िया. सभी पंचायत कार्यालयों में गुरुवार को पंचायत रोजगार दिवस मनाया गया. फुलझिंझरी, पाकुड़िया, खजूरडंगाल, वासेतकुंडी, डोमनगडिया, बड़ा सिंहपुर, बन्नोग्राम में मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायतों के विकास पर चर्चा की गयी. मौके पर मुखिया व पंचायत सचिवों ने अपने-अपने कार्यालयों में लोगों की समस्याएं को सुनी और समाधान का आश्वासन दिया. मुखिया ने ग्रामीणों को सरकार से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया. इस दौरान मनरेगा के तहत नए जॉब कार्ड का पंजीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
