पुलिस ने गिट्टी लदा हाइवा किया जब्त

लिट्टीपाड़ा. पुलिस ने सिगलोंम के समीप सोमवार को बिना माइनिंग चालान के गिट्टी लदा एक हाइवा जब्त किया है.

By SANU KUMAR DUTTA | October 14, 2025 6:40 PM

लिट्टीपाड़ा. पुलिस ने सिगलोंम के समीप सोमवार को बिना माइनिंग चालान के गिट्टी लदा एक हाइवा जब्त किया है. हाइवा( जेएच 04 भी/1234) हिरणपुर थाना क्षेत्र के क्रशर से गिट्टी लोड कर गोड्डा की ओर जा रहा था. सिगलोंम ओपी पुलिस ने वाहन को जांच के लिए रोका और आवश्यक कागजात की मांग की. मगर चालक कागजात नहीं दिखा पाया, जिस कारण पुलिस ने हाइवा को जब्त कर थाने लाई. ओपी थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि बिना माइनिंग चालान के हाइवा में गिट्टी लोड कर गोड्डा की ओर जा रहा था. वाहन को जब्त कर थाने लाया गया है. मामले में डीएमओ से पत्राचार किया गया है. डीएमओ के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है