पुलिस ने दुर्गापूजा को लेकर किया फ्लैग मार्च

पाकुड़/ पाकुड़िया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दुर्गापूजा के अवसर पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के फ्लैग मार्च निकाला गया.

By SANU KUMAR DUTTA | September 29, 2025 7:02 PM

पाकुड़/ पाकुड़िया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दुर्गापूजा के अवसर पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के फ्लैग मार्च निकाला गया. मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से एसडीओ साइमन मरांडी व एसडीपीओ दयानंद आजाद शामिल हुए. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. साथ ही अधिकारियों ने पूजा पंडालों का भी निरीक्षण किया. वहीं पाकुड़िया में पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार सिंह और महेशपुर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक प्रयाग दास के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च की शुरुआत पाकुड़िया थाने से हुई. यह पाकुड़िया बाजार, मोंगलाबांध, लाकड़ापहाड़ी, फुलझिंझरी सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा. इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, एसआइ नागेंद्र कुमार, एएसआइ सोहराब खान, एएसआइ नील नाथ सिंह, कालेश्वर साह शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है