महीनों बाद जिले को मिले नये श्रम अधीक्षक

महीनों बाद जिले को मिले नये श्रम अधीक्षक

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2025 5:03 PM

संवाददाता, पाकुड़. गिरिश चंद्र प्रसाद ने जिला श्रम अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया. पूर्व श्रम अधीक्षक रमेश सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद यह पद कई महीनों से खाली था. पदभार ग्रहण करते हुए प्रसाद ने विभागीय योजनाओं में तेजी लाने और लंबित कार्यों को पूरा करने की बात कही ताकि श्रमिकों को कोई परेशानी न हो. पाकुड़ जिले में झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में 24,870, असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना में 41,252 और अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूर योजना में 15,873 श्रमिक निबंधित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है