Pakur Crime: खदान संचालन विवाद में जानलेवा हमला, पाकुड़ से दो अरेस्ट
Pakur Crime: पाकुड़ जिले के बेलपहाड़ी स्थित अजहर इस्लाम के खदान संचालन विवाद को लेकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लाठी, डंडा एवं पिस्तौल से लैस होकर मनोहर यादव (पिता-हिरेण यादव, धोवाडांगाल, थाना-हिरणपुर, जिला-पाकुड़) एवं अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर दिया था. दोनों आरोपी पाकुड़ जिले के ही हैं.
Pakur Crime: पाकुड़-झारखंड के पाकुड़ जिले के बेलपहाड़ी स्थित अजहर इस्लाम के खदान संचालन को लेकर लाठी, डंडा एवं पिस्तौल से लैस होकर मनोहर यादव (पिता-हिरेण यादव, धोवाडांगाल, थाना-हिरणपुर, जिला-पाकुड़) एवं अन्य स्थानीय ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर दिया एवं फायरिंग की. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी पाकुड़ जिले के ही हैं. इसके लिए एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया था. इसके बाद इन्हें दबोच लिया गया.
दो आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस अधीक्षक द्वारा SIT/छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल द्वारा गुप्तचरों/तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त (1) उनसारूल शेख उर्फ अरुण, उम्र-22 वर्ष, पिता-अब्दुल कादिर, (2) दिलवर हुसैन, उम्र 26 वर्ष, पिता-जेकेर अली, दोनो सा०-चाचकी, थाना-पाकुड़, जिला पाकुड़ (झारखंड) को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: मोंथा चक्रवात से फसलों को नुकसान, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंचीं देवघर, किसानों को दिया ये भरोसा
छापामारी दल में शामिल सदस्य
हिरणपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, पुअनि सह अनुसंधानकर्ता गोपाल कुमार महतो, पुअनि गौरी शंकर प्रसाद, पुअनि गौतम कुमार, पुअनि संजीव कुमार झा, तकनीकी शाखा, सअनि दिलीप कुमार, अनि किशोर कुमार टुडू, सअनि सनातन मांझी, सअनि सुरेश उरांव एवं हिरणपुर थाने के रिजर्व गार्ड.
ये भी पढ़ें: Bokaro Murder: रात में पति-पत्नी में हुआ विवाद, सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला सीसीएल कर्मी का शव
ये भी पढ़ें: रिम्स पहुंचे मंत्री डॉ इरफान अंसारी, बुंड़ू सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख देने की घोषणा
ये भी पढ़ें: Dhanbad Crime: धनबाद में बंद घर से चार जिंदा बम बरामद, हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ
ये भी पढ़ें: Giridih Road Accident: तेज रफ्तार बाइक का कहर, सड़क हादसे में युवक की हालत गंभीर, धनबाद रेफर
