धान की फसल में आगजनी, किसानों ने मांगा मुआवजा

धान की फसल में आगजनी, किसानों ने मांगा मुआवजा

By SANU KUMAR DUTTA | December 3, 2025 5:51 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में स्थित खेत में रखी गई धान की फसल के दो टीले आग लगने से नष्ट हो गए. दोनों फसल मालिकों ने पाकुड़िया थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है. पीड़ित शहरपुर गांव निवासी किसान गणेश हांसदा ने बताया कि शहरपुर मौजा स्थित निजी खेत पर उन्होंने एक बीघा धान की फसल काटकर चाकी बनाकर रखी थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार देर रात जला दिया. इस घटना से उनकी सारी मेहनत बेकार हो गई. वहीं पाकुड़िया ग्राम निवासी किसान रामेश्वर रजक ने बताया कि उनके मोंगलाबांध मौजा स्थित निजी खेत पर पांच बीघा धान की फसल काटकर चाकी बनाई गई थी, जिसे भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार देर रात आग लगाकर नष्ट कर दिया. दोनों किसानों ने घटना की जांच कर मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है