कुर्मी-महतो को आदिवासी में शामिल करने का जताया विरोध
हिरणपुर. कुर्मी, कुड़मी और महतो को आदिवासी समुदाय में शामिल करने के विरोध में आदिवासी अधिकार रक्षा मंच ने हिरणपुर में एक दिवसीय आदिवासी आक्रोश महारैली निकाली.
आदिवासी रक्षा मंच ने हिरणपुर में निकली आदिवासी आक्रोश महारैली हिरणपुर. कुर्मी, कुड़मी और महतो को आदिवासी समुदाय में शामिल करने के विरोध में आदिवासी अधिकार रक्षा मंच ने हिरणपुर में एक दिवसीय आदिवासी आक्रोश महारैली निकाली. नेतृत्व मंच के अध्यक्ष रसका हेंब्रम ने किया. रैली हाइस्कूल मोड़ के पास योग मंच परिसर से शुरू होकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुभाष चौक पर समाप्त हुई. अध्यक्ष रसका हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में आदिवासी समुदाय ने वर्षों तक जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ी और इस राज्य को अलग करवाया. अब उनके अधिकारों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कुर्मी, कुड़मी और महतो समुदाय को आदिवासी में शामिल करने की साजिश का आरोप लगाते हुए विरोध किया. आदिवासी नेता निर्मल मुर्मू ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद आदिवासी समुदाय के अधिकारों में लगातार कटौती का प्रयास हो रहा है. कहा कि ऐसा हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे राज्य के विकास के पक्षधर हैं, लेकिन आदिवासियों के अधिकारों पर चोट करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं करेंगे. रैली में जबरदाहा मुखिया राखी हांसदा, किस्टो सोरेन, रोशन सोरेन, राजेश हेंब्रम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
