एक लीटर विदेशी शराब व 14 लीटर बीयर जब्त

पाकुड़ में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबार रोकने के लिए कार्रवाई की है। आलू बेड़ा के कांटा मोड़ के पास सुनीता भगत के होटल में छापेमारी कर 1.125 लीटर विदेशी शराब और 14.95 लीटर बीयर बरामद की गई। उत्पाद निरीक्षक अवर विक्रम कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई। सूचना मिली थी कि उक्त होटल में अवैध रूप से देसी और विदेशी शराब की खरीद-बिक्री हो रही थी। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आरोपी पकड़े जाने पर उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By SANU KUMAR DUTTA | November 8, 2025 5:18 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के संदर्भ में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की है. आलू बेड़ा स्थित कांटा मोड़ के निकट सुनीता भगत के होटल में छापेमारी कर 1.125 लीटर विदेशी शराब और 14.95 लीटर बीयर बरामद की गयी है. उत्पाद निरीक्षक अवर विक्रम कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. उन्हें सूचना मिली थी कि आलू बेड़ा के निकट कांटा मोड़ के पास एक होटल में अवैध रूप से देसी और विदेशी शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी, जिसमें उक्त होटल से देसी और विदेशी शराब बरामद हुई. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लेकिन, जब किसी आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा, तो उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है