पाकुड़िया दुर्गा मंदिर में माता गौरी की हुई आराधना
पाकुड़िया. शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी पर मंगलवार को पाकुड़िया दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
पाकुड़िया. शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी पर मंगलवार को पाकुड़िया दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. खासकर महिलाओं ने बड़ी संख्या में मां दुर्गा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. जिससे पूरे क्षेत्र में मेले जैसा माहौल देखने को मिला. पाकुड़िया दुर्गा मंदिर में अष्टमी पूजन के बाद संधि पूजन संपन्न हुआ. माता गौरी की महाआरती हुई और पुष्पांजलि की गयी. महाप्रसाद का वितरण किया गया. महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मोंगलाबांध, फुलझिंझरी, बन्नोग्राम, श्रीधरपाड़ा, चौकिसाल, परुलिया, भत्रिकुंड, पलियादाहा, बीचपहाड़ी, रामघाटी और गणपुरा पूजा स्थलों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
