नम आंखों से मां आनंदमयी काली को दी गयी विदाई
महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित दत्तापाड़ा में स्थापित मां आनंदमयी काली व भैरो बाबा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया गया.
महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित दत्तापाड़ा में स्थापित मां आनंदमयी काली व भैरो बाबा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया गया. मां आनंदमयी काली व भैरो बाबा की प्रतिमा का विसर्जन ढोल गाजे-बाजे व जयकारों के साथ नगर भ्रमण कर मां को विदाई दी गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी. इस अवसर पर काली पूजा कमेटी के नवो घोष, मनोज कुमार सिंह, देवेंदु दत्ता, बासुकी तिवारी, बापन दत्ता, देव दास, रितेश वर्मा, सोनू भगत, राणा सिंह, निर्मल दत्ता, समर कुमार दत्ता, कृष्णो दत्ता, मिलन घोष, साधन घोष, काजल दास, रोहित रविदास, मानू दत्ता, मून दत्ता, ब्यूटी दत्ता, सुतापा दत्ता, रूपिका दास, चुमकी दत्ता, मिस्टी दत्ता, शिवानी दास, रिमी दास आदि श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
