विलेज एक्शन प्लान का करें गहन विश्लेषण : डीसी

पाकुड़ नगर. आदि कर्मयोगी अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए विलेज एक्शन प्लान के अध्ययन एवं समीक्षा को लेकर टीम का गठन किया गया है.

By SANU KUMAR DUTTA | October 7, 2025 6:23 PM

पाकुड़ नगर. आदि कर्मयोगी अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए विलेज एक्शन प्लान के अध्ययन एवं समीक्षा को लेकर टीम का गठन किया गया है. इसी क्रम में समाहरणालय में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपायुक्त ने विलेज एक्शन प्लान की विस्तृत समीक्षा की. कहा कि सभी प्रखंडों से प्राप्त एक्शन प्लान का गहन विश्लेषण कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें. अधिकारियों को निर्देश दिया कि विलेज एक्शन प्लान से संबंधित सभी आंकड़ों और प्रगति रिपोर्टों की प्रविष्टि समय पर पोर्टल पर अवश्य करें. ताकि राज्य स्तर पर जिले की उपलब्धियों का सही मूल्यांकन किया जा सके. कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनसेवा का एक सतत संकल्प है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है