महेशपुर में धूमधाम से हुई मां लक्खी की पूजा

महेशपुर. सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा समिति ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप सोमवार की देर रात मां लक्खी की पूजा धूमधाम से की.

By SANU KUMAR DUTTA | October 7, 2025 6:03 PM

महेशपुर. सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा समिति ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप सोमवार की देर रात मां लक्खी की पूजा धूमधाम से की. पुरोहित प्रह्लाद पांडा ने मां लक्खी की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की. लक्ष्मी पूजा समिति के पुष्पेंदू दास, तापस दास, सुब्रोतो मोदक, राजीव सिंह, चिरंजीत सिंह, सत्यजीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मां लक्खी की पूजा ग्रामीण के साथ मिलकर करते हैं. बताया कि प्रत्येक दिन संध्या आरती के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है