तय समय में करें टपक व फव्वारा सिंचाई यंत्रों की स्थापना : डीएओ

पाकुड़. जिले में टपक और फव्वारा सिंचाई यंत्रों की स्थापना को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने की.

By SANU KUMAR DUTTA | September 23, 2025 6:14 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में टपक और फव्वारा सिंचाई यंत्रों की स्थापना को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने की. बैठक में सूचीबद्ध कंपनियों के प्रतिनिधि, सहायक तकनीकी प्रबंधक और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मौजूद थे. जिला कृषि पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्राप्त आवेदनों की जल्द जांच की जाए और सत्यापित आवेदनों की सूची संबंधित कंपनियों को उपलब्ध कराई जाए, ताकि तय समय में यंत्रों की स्थापना का निर्देश दिया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि पहले से लगे यंत्रों की मरम्मत और शिकायतों का निवारण करने के लिए जिलास्तर पर कार्यालय और आवश्यक स्टाफ की उपलब्धता हो. बैठक में सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बीज वितरण, मृदा नमूना संग्रहण और किसान समृद्धि योजना के तहत लगाए गए पंपसेट के सत्यापन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है