कृत्रिम गर्भाधान की दी जानकारी
पाकुड़ पशुपालन कार्यालय में डॉ. नीरज गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न प्रखंड के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि कृषकों से कृत्रिम गर्भाधान के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यदि पशुपालक गर्भाधान के बाद बछिया की मांग करता है, तो उसे 500 रुपये शुल्क देना होगा। अगर बछिया के बजाय बछड़ा पैदा होता है, तो 250 रुपये वापस किए जाएंगे। इसके साथ ही पशुपालकों के लिए उपलब्ध योजनाओं की जानकारी भी दी गई। बैठक में डॉ. अभिषेक कुमार यादव, मनू जयसवाल, राकेश कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे।
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. पशुपालन कार्यालय में सोमवार को पशुपालन पदाधिकारी डॉ. नीरज गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विभिन्न प्रखंड के कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को बताया कि सामान्य रूप से कृषकों से कृत्रिम गर्भधान के लिए किसी प्रकार की शुल्क नहीं लिया जायेगा. पशुपालक अपनी इच्छा अनुसार यानी गर्भाधान के बाद बछिया की मांग करता है तो वैसे पशुपालक को 500 रुपये शुल्क अदा करना पड़ेगा. अगर बछिया पैदा न होकर बछड़ा पैदा हो जाए तो उन्हें 250 रूपये वापस कर दिया जायेगा. पशुपालकों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर डॉ. अभिषेक कुमार यादव, मनू जयसवाल, राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
