कैरम प्रतियोगिता में इफ्तिकार और ज्योति विजेता
महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के समीप चार दिवसीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गई.
महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के समीप चार दिवसीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें महेशपुर क्षेत्र के 16 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार की देर रात खेला गया. फाइनल मैच इफ्तिकार मियां उर्फ उस्मान, ज्योति शेख बनाम छोटू-फिरोज के बीच खेला गया. इसमें इफ्तिकार और ज्योति की टीम ने अपने विपक्ष टीम को धूल चटाते हुए जीत हासिल कर ली. समाजसेवी अभिषेक सिंह, माइकेल हुसैन ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप और नकद राशि और उपविजेता टीम को कप व नकद राशि देकर सम्मानित किया. मौके पर माइकेल हुसैन, गौरव सिंह, बरजहांन शेख, हाफिज शेख, राणा सिंह, हीरू राय, राजू राय, छोटू घोष, नाढा दा, सुमन घोष, तुषार भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
