किसी भी बच्चे को मजदूरी करते देखें तो दें सूचना : डीसी

पाकुड़ नगर. डीसी मनीष कुमार ने बाल श्रम के उन्मूलन और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरुकता रथ रवाना किया.

By SANU KUMAR DUTTA | September 24, 2025 5:07 PM

पाकुड़ नगर. डीसी मनीष कुमार ने बाल श्रम के उन्मूलन और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ श्रम अधीक्षक कार्यालय द्वारा तैयार किया गया है. रथ जिले के विभिन्न चौक-चौराहों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बाल श्रम निषेध, श्रम कानून और बाल अधिकार से जुड़ी जानकारी देगा. उपायुक्त ने कहा कि बच्चों से मजदूरी कराना उनके अधिकारों का हनन और कानूनी अपराध है. उन्होंने आमजन से अपील की कि बाल श्रम रोकने में सहयोग करें. किसी भी बच्चे को मजदूरी करते देखें तो इसकी सूचना श्रम विभाग को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है