मोहनपुर में बिना चालान के हाइवा जब्तRe-write Textमोहनपुर में बिना चालान के हाइवा जब्त किया गया।
रविवार देर रात जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने हिरणपुर में औचक छापेमारी की। मोहनपुर क्षेत्र से बिना खनिज चालान के स्टोन चिप्स ले जा रहे पांच हाइवा वाहनों को जब्त किया गया, जो पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे। ये वाहन शाहरग्राम से पत्थर चिप्स लोड कर डांगापाड़ा–मोहनपुर मार्ग से गुजर रहे थे। इस रैकेट में बड़े पत्थर माफिया शामिल थे, जो अवैध रूप से परिवहन कर सरकार के लाखों रुपये के राजस्व की चोरी कर रहे थे। जब्त वाहनों को पाकुड़ पुलिस लाइन में रखा गया है। डीएमओ ने बताया कि सरकारी राजस्व की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रतिनिधि, हिरणपुर. रविवार देर रात जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने औचक छापेमारी अभियान चलाया. इस कार्रवाई के दौरान हिरणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर में बिना खनिज चालान के स्टोन चिप्स ले जा रहे पांच हाइवा वाहनों को जब्त किया गया. सूत्रों के अनुसार, सभी हाइवा शाहरग्राम की ओर से पत्थर चिप्स लोड कर डांगापाड़ा–मोहनपुर मार्ग से होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थीं. बताया गया है कि इस पूरे रैकेट में बड़े पत्थर माफिया सक्रिय हैं, जो बिना माइनिंग चालान के अवैध परिवहन कर रहे थे और प्रतिदिन सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की चोरी कर रहे थे. छापेमारी में डब्ल्यूबी59ई/6226, डब्ल्यूबी93सी/1688, डब्ल्यूबी93बी/5809, डब्ल्यूबी93/4706 एवं डब्ल्यूबी93बी/5878 नंबर के वाहनों को जब्त किया गया. जब्त सभी वाहनों को पाकुड़ पुलिस लाइन परिसर में सुरक्षित रखा गया है. इस संबंध में डीएमओ ने कहा कि सरकारी राजस्व की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
