अबुआ आवास के लाभुकों को कराया गृह प्रवेश
महेशपुर प्रखंड की कानीझाड़ा-सोनारपाड़ा, सीलमपुर समेत सभी पंचायतों में राज्य स्थापना दिवस पर अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लिया। प्रखंड की सभी पंचायतों के लाभुकों को आवास मिल चुका है, जिसका निर्माण पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों की देखरेख में पूरा किया गया। कार्यक्रम में बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, आवास समन्वयक देवाशीष दास, सचिव, मुखिया एनामुल हक, राहिबुल शेख सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रतिनिधि, महेशपुर. राज्य स्थापना दिवस पर अबुआ आवास योजना के तहत महेशपुर प्रखंड की कानीझाड़ा-सोनारपाड़ा, सीलमपुर सहित सभी पंचायतों में बुधवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव और झामुमों प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में सभी पंचायतों के लाभुकों को आवास मिला था. पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों की देखरेख में निर्माण पूरा कर आज गृह प्रवेश कराया गया. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, आवास समन्वयक देवाशीष दास, सचिव, मुखिया, एनामुल हक, राहिबुल शेख सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
