वायरिंग में फॉल्ट से आदिवासी कल्याण बालिका छात्रावास के कमरों में दौड़ी करंट

केकेएम कॉलेज पाकुड़ के आदिवासी कल्याण बालिका छात्रावास में

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 6:55 PM

पाकुड़. केकेएम कॉलेज पाकुड़ के आदिवासी कल्याण बालिका छात्रावास में बिजली के करंट प्रवाहित होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर छात्रावास की छात्रा नाइका सुशीला हांसदा ने बताया कि छात्रावास में लगभग 350 छात्रा रहती हैं. छात्रावास के कई कमरों, खिड़की में करंट फैला हुआ है. कई छात्रा को बिजली का झटका भी लगा है. छात्रा हॉस्टल में डरी सहमी सी रह रही है. बताया कि इसकी सूचना कल्याण पदाधिकारी एवं बिजली विभाग को दिया गया है. पर अब तक कोई पहल नहीं हुई है. बताया कि बिजली विभाग की ओर से बिजली मिस्त्री आये थे. वायरिंग में फाॅल्ट बता कर चले गये. वहीं इस संबंध में जब बिजली विभाग से संपर्क की गयी तो बताया कि जानकारी मिली है. मिस्त्री द्वारा जांच की गयी है. वायरिंग में फाॅल्ट की समस्या है. उपस्थित छात्रों को अवगत करा दिया गया है. वहीं मामले को लेकर कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही दुरुस्त करवा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version