सीएचसी में 160 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

पाकुड़िया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के तहत गुरुवार को सीएचसी में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच सह परामर्श शिविर लगाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | October 9, 2025 6:15 PM

पाकुड़िया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के तहत गुरुवार को सीएचसी में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच सह परामर्श शिविर लगाया गया. शिविर में विभिन्न गांवों से आई लगभग 160 गर्भवती महिलाओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में महिलाओं के रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआइवी, शुगर और एलब्यूमिन आदि की जांच की गयी. गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवाएं दी गयी. साथ ही चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया. चिकित्सक डॉ गंगा शंकर साहा ने बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं के जरूरतों के अनुसार विटामिन, आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड की गोलियां दी गयी. शिविर में चिकित्सक डॉ प्रीतम कुमारी, एएनएम बबिता कुमारी, अनिता कुमारी, प्रभात दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है