पूर्व दामाद पर जालसाजी व मारपीट करने का लगाया आरोप

महेशपुर. दमदमा गांव निवासी अब्दुल बासार ने अपने पूर्व दामाद नसीरुद्दीन शेख पर जालसाजी, धोखाधड़ी व मारपीट का आरोप लगाया है.

By SANU KUMAR DUTTA | November 7, 2025 5:01 PM

महेशपुर. दमदमा गांव निवासी अब्दुल बासार ने अपने पूर्व दामाद नसीरुद्दीन शेख पर जालसाजी, धोखाधड़ी व मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने महेशपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि उनकी पत्नी पारवीना बेगम पीडीएस डीलर हैं. नसीरुद्दीन शेख राशन दुकान संचालन में सहयोग करता था. सरकारी कमीशन राशि पारवीना बेगम के बैंक खाते में आती थी, लेकिन नसीरुद्दीन ने जालसाजी कर यह राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है. खाते का मिलान करने पर लगभग 1,76,110 की राशि गबन पाए जाने की बात सामने आई. इस संबंध में 10 अक्तूबर 2024 को पंचायती भी हुई थी, जिसमें आरोपी ने दो माह के भीतर पूरी राशि लौटाने का वादा किया था, लेकिन अब तक राशि नहीं लौटाई. बताया कि 18 जुलाई 2025 की शाम जब उन्होंने बागानपाड़ा में पैसा मांगने की बात की, तो नसीरुद्दीन ने गाली-गलौज कर दिया. गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. इस दौरान उनके गले से डेढ़ भरी का सोने का चेन भी छीन लिया गया. ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उनकी जान बची. वादी के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 166/25 दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है