एफसी किस्कू ने एक गोल से सीता फुटबॉल मैच
महेशपुर. रतनपुर एभेन क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गेंदरे फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हो गया.
महेशपुर. रतनपुर एभेन क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गेंदरे फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. बतौर मुख्य अतिथि झामुमो कार्यकर्ता बाबूधन मुर्मू ने फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया. फाइनल मैच एफसी किस्कू स्टार व एफसी पबजी स्टार के बीच खेला गया. रोमांच मुकाबले में एफसी किस्कू स्टार की टीम ने एक गोल से जीत हासिल की. विजेता टीम को बाबूधन मुर्मू ने 12 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर फिनी हेम्ब्रम, बेंजामिन हेम्ब्रम, क्लब के अध्यक्ष बुद्दीनाथ हेम्ब्रम, सचिव नसीब हेम्ब्रम, मुन्ना सोरेन, अभिषेक किस्कू, तेला किस्कू, रमेश किस्कू, मुंशी हेम्ब्रम, रामदास हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
