रैयतों ने पीएसपीसीएल रेलवे कोयला साइडिंग किया अवरुद्ध

लोटामारा स्थित पीएसपीसीएल कोयला रेलवे साइडिंग डीबीएल को आलोक जोयपॉल के नेतृत्व में रैयत कुंतल मंडल ने सोमवार को अवरुद्ध कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2025 6:24 PM

8 दिसंबर फोटो संख्या- 09 कैप्शन- विरोध करते प्रतिनिधि, पाकुड़ लोटामारा स्थित पीएसपीसीएल कोयला रेलवे साइडिंग डीबीएल को आलोक जोयपॉल के नेतृत्व में रैयत कुंतल मंडल ने सोमवार को अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान कोयला ढुलाई बाधित रहा. मुआवजे की मांग को लेकर उक्त स्थान पर रैयत डटे रहे. रैयत कुंतल मंडल ने बताया कि मौजा निश्चिंतपुर संख्या 118 के दाग संख्या 78 में 4 बीघा एक कट्ठा 11 धुर जमीन जो विजय मंडल के नाम से खतियान में दर्ज है में से डीबीएल कोल कंपनी के द्वारा एक बीघा 2 कट्ठा जमीन अवैध रूप से कब्जा कर रेलवे लाइन बिछाकर मालगाड़ी का परिचालन किया जा रहा है. बताया कि मामले में संबंधित विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गयी और ना ही जमीन का किसी प्रकार का मुआवजा दिया गया. विरोध करने पर डीबीएल पचुवारा कोल माइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 22 सितंबर को यह आश्वासन दिया था कि 15 से 20 दिनों के अंदर समस्या का समाधान कर देंगे, लेकिन दो महीना बीत चुके हैं. उक्त कंपनी के द्वारा न ही मेरे परिवार को मुआवजा दिया गया है और ना ही मेरे परिवार के किसी सदस्य को स्थाई नौकरी दी गयी है. वहीं मामले को लेकर आलोक जयपाल ने बताया कि रैयत की मांग उचित है. रैयत को जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक जाम जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है