गोकुलपुर में आठ को लगेगा रोजगार मेला

पाकुड़ नगर. जिला नियोजन कार्यालय, पाकुड़ की ओर से आठ अक्तूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा.

By SANU KUMAR DUTTA | October 6, 2025 5:53 PM

पाकुड़ नगर. जिला नियोजन कार्यालय, पाकुड़ की ओर से आठ अक्तूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला बाजार समिति मैदान, गोकुलपुर में सुबह साढ़े दस बजे से प्रारंभ होगा. इस अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों एवं निजी क्षेत्र के औद्योगिक ईकाइ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगे. डीसी मनीष कुमार ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य जिले के अधिकाधिक युवाओं को स्थानीय एवं बाहरी संस्थानों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है. जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मेले में तकनीकी, गैर-तकनीकी एवं सामान्य शिक्षित अभ्यर्थियों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की संभावनाएं हैं. वे अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो एवं पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय पर स्थल पर उपस्थित हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है