दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर मिला सम्मान

महेशपुर पुलिस प्रशासन ने दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर थाना परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया। महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने थाना प्रभारी रवि शर्मा तथा पूजा समितियों के सदस्यों को गमछा भेंटकर सम्मानित किया। एसडीपीओ ने सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि पूजा क्षेत्र में शांति बनी रही। उन्होंने आगामी काली पूजा और दीपावली पर्व भी शांतिपूर्ण रूप से मनाने की अपील की। कार्यक्रम में थाना प्रभारी रवि शर्मा, एसआई अजय कुमार, एएसआई रोहित भंडारी सहित कई अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

By SANU KUMAR DUTTA | October 8, 2025 6:57 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर पुलिस प्रशासन ने दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए थाना परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया. महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने थाना प्रभारी रवि शर्मा को सम्मानित किया और पूजा समितियों के सदस्यों को गमछा भेंटकर सम्मानित किया. एसडीपीओ ने पूजा समितियों के सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. उन्होंने आगामी काली पूजा और दीपावली पर्व को भी शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. इस अवसर पर थाना प्रभारी रवि शर्मा, एसआई अजय कुमार, एएसआई रोहित भंडारी, चन्द्रानंद ठाकुर, अमल राय, विनय भगत, राम नारायण भगत, बूड़ो सिंह, सुदीप घोष, सौरभ गुप्ता, गोपाल भगत, शंकर भगत, सोनू चौरसिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है