दुर्गापूजा समिति अमड़ापाड़ा व डाक-बंगला हिरणपुर को मिला प्रथम पुरस्कार

पाकुड़. जिला प्रशासन ने बाजार समिति के प्रांगण में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया.

By SANU KUMAR DUTTA | November 28, 2025 6:08 PM

जिला प्रशासन ने बाजार समिति के प्रांगण में समारोह का किया आयोजन नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बाजार समिति प्रांगण में दुर्गापूजा, छठ पूजा व काली पूजा शांतिपूर्ण व अनुशासित ढंग से संपन्न होने पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. समारोह में उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, निदेशक आइटीडीए अरूण कुमार एक्का, एसी जेम्स सुरीन, एसडीओ साइमन मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, नगर प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी शामिल हुए. पूजा के दौरान बेहतर करने वाले समितियों को मेमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त ने कहा कि समन्वित प्रयासों से पूरे डेढ़ महीने तक चलने वाले पूजा-पर्व संभव हो पाया. कहा कि शांति समिति के सभी सदस्यों ने जिम्मेदारी और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सराहनीय भूमिका निभाई. कई पंडालों में जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश भी प्रस्तुत किए गये. आस्था, अनुशासन का उत्कृष्ट वातावरण देखने को मिला. बड़े पंडालों के साथ-साथ गांवों के छोटे पंडाल भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जो रक्तदान, स्वच्छता और सामाजिक जागरुकता को बढ़ावा देते हैं. इस दौरान दुर्गापूजा समिति अमड़ापाड़ा बाजार व डाक-बंगला हिरणपुर को बड़े पंडाल कैटेगरी में प्रथम स्थान, राजापाड़ा, पाकुड़ व सरस्वती पुस्तकालय, पाकुड़ को द्वितीय, बंगाली टोला, पाकुड़िया व थाना पाड़ा महेशपुर-तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मध्यम पंडाल कैटेगरी में तारापुर, हिरणपुर व नारी शक्ति दुर्गापूजा समिति पाकुड़ को प्रथम, महाकाल शक्तिपीठ दुर्गापूजा समिति, तलवडांगा पाकुड़ व सदभावना, पाकुड़ को द्वितीय, कालिकापुराण, पाकुड़ व तोड़ाई, हिरणपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया. कालीपूजा को लेकर राजापाड़ा कालीतल्ला, शमशान काली, पाकुड़ को प्रथम, राजापाड़ा नित्य काली मंदिर, पाकुड़ को द्वितीय व आमड़ापाड़ा बाजार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं छठ पूजा को लेकर कालीभाषान पोखर, पाकुड़ को प्रथम, अखाड़ी पोखर, पाकुड़ को द्वितीय व टीन बंगला पोखर, समिति को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है