डीएसओ ने किया गोदामों एवं पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण
डीएसओ अभिषेक कुमार सिंह ने महेशपुर और अन्य प्रखंडों के खाद्य निगम गोदामों का औचक निरीक्षण कर खाद्यान्न भंडारण, अभिलेख संधारण, गोदाम आधुनिकीकरण तथा नवीनीकरण की समीक्षा की। पाई गई त्रुटियों के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों में खाद्यान्न वितरण, ई-केवाईसी प्रगति और शिकायत पंजी की जांच की गई तथा ई-केवाईसी शीघ्र पूरा करने और आहार दिवस पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्दश दिए गए। साथ ही, पाकुड़िया पंचायत भवन के दाल भात केंद्र का स्वच्छता, भोजन गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया का निरीक्षण कर पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया गया ताकि जरूरतमंदों को सुलभ एवं पौष्टिक भोजन मिले।
खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था, पंजी संधारण, वितरण प्रणाली एवं दाल भात केंद्र की हुई समीक्षा संवाददाता, पाकुड़. डीएसओ अभिषेक कुमार सिंह ने महेशपुर एवं अन्य प्रखंडों के खाद्य निगम गोदामों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने खाद्यान्न भंडारण, अभिलेख संधारण, गोदाम आधुनिकीकरण और नवीनीकरण कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण में पायी गयी त्रुटियों के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. इसके साथ ही महेशपुर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर खाद्यान्न वितरण, ई-केवाईसी प्रगति और शिकायत पंजी की स्थिति की जांच की गयी. उन्होंने विक्रेताओं को निर्देश दिया कि ई-केवाईसी कार्य शीघ्र पूरा करें और आहार दिवस पर लाभुकों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त, पाकुड़िया पंचायत भवन स्थित दाल भात केंद्र का निरीक्षण कर स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है ताकि जरूरतमंदों को सुलभ दर पर पौष्टिक भोजन मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
