चाय दुकान का तोड़ा दरवाजा, काउंटर से उड़ा ले गए 13 हजार रुपये

एक चाय दुकान में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान में रखे लगभग 13 हजार 600 रुपये की चोरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 12:21 PM

पाकुड़. शहर के गांधी चौक स्थित एक चाय दुकान में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलू चाय की दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान में रखे लगभग 13 हजार 600 रुपये की चोरी कर ली गयी है. दुकान मालिक नीलू चक्रवर्ती ने बताया कि दुकान में चाय, दूध, बिस्कुट की बिक्री की जाती है. महाजन को देने के लिए दुकान के काउंटर में 13 हजार 600 रुपये रखे गए थे, जो चोरी कर ली गयी है. बताया कि प्रत्येक दिन की तरह 4 बजे सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है. जब काउंटर की तलाशी ली, तो पैसे गायब थे. गांधी चौक सबसे व्यस्ततम इलाका है. स्टेशन का मुख्य मार्ग होने के कारण 24 घंटे लोगों का आना-जाना लगा रहता है. आसपास के लोगों का कहना था कि चोरों को बिल्कुल पुलिस का डर नहीं है. इतना व्यस्ततम इलाका होने के बावजूद चोरों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. वहीं नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि पीड़ित द्वारा अब तक जानकारी नहीं दी गयी है. बहरहाल आसपास में लगे कैमरे को खंगाला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version