जविप्र दुकानों में पॉस मशीन से करें राशन का वितरण : डीसी
पाकुड़. प्रोजेक्ट आहार के तहत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ रवींद्र भवन टाउन हॉल में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण का आयोजन हुआ.
पाकुड़. प्रोजेक्ट आहार के तहत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ रवींद्र भवन टाउन हॉल में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, नमक वितरण योजना, चीनी वितरण योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, आदिम जनजाति समूह डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, चना दाल वितरण योजना के बारे में जानकारी दी. उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को निर्देश दिया कि खाद्यान्न का वितरण पारदर्शी तरीके से की जाये. पीडीएस डीलरों से कहा कि सरकार द्वारा तय मात्रा में ही सभी कार्डधारियों को राशन मिले यह सुनिश्चित करें. साथ ही राशन के साथ अनिवार्य रूप से पर्ची भी लाभुकों को दें. सभी पीडीएस डीलरों को शत प्रतिशत राशन वितरण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में ई-पॉस मशीन से राशन वितरण करें. खाद्यान्न वितरण में कटौती तथा लाभुकों के साथ लापरवाही बरतने पर दुकानदारों के सख्ती के साथ निबटा जायेगा. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, सभी एमओ, एजीएम सहित डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
