लंबित मामलों को शीघ्र निबटायें, राजस्व संग्रहण में लायें तेजी: डीसी

पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण और भूमि स्थानांतरण की समीक्षा बैठक हुई। विभिन्न विभागों के मासिक राजस्व और वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति पर चर्चा करते हुए सभी को 100% लक्ष्य पूरा करने और समयबद्ध वसूली के निर्देश दिए गए। खनन, उत्पाद, नगर परिषद, मत्स्य, निबंधक, परिवहन, अंकेक्षण और राजस्व विभागों के प्रतिवेदन पर विचार हुआ। लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और अंचलाधिकारियों को भूमि स्थानांतरण समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य, सहकारिता, खेल एवं आपूर्ति विभागों के भवन निर्माण के लिए भूमि तुरंत उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया। नियमित समीक्षा और समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को भी कहा गया।

By SANU KUMAR DUTTA | November 12, 2025 5:35 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण और भूमि स्थानांतरण मामलों की समीक्षा बैठक हुई. विभिन्न विभागों के मासिक राजस्व की समीक्षा कर वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति पर चर्चा की गई. सभी विभागों को शत-प्रतिशत राजस्व लक्ष्य पूरा करने और समयबद्ध वसूली के निर्देश दिए गए. खनन, उत्पाद, नगर परिषद, मत्स्य, निबंधक, परिवहन, अंकेक्षण और राजस्व विभागों के प्रतिवेदनों पर विस्तार से विचार हुआ. लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया गया. अंचलाधिकारियों को भूमि स्थानांतरण समस्याओं का त्वरित समाधान और समन्वय सुनिश्चित करने को कहा गया. स्वास्थ्य, सहकारिता, खेल और आपूर्ति विभागों के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने प्रशासनिक समन्वय पर जोर देते हुए नियमित समीक्षा और समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है