रबी फसलों के लिए क्लस्टर व कृषक चयन पर हुई चर्चा

पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में सोमवार को बिरसा फसल विस्तार योजना एवं एनएफएसएम योजना अंतर्गत रबी फसलों के क्लस्टर एवं लाभुक कृषक चयन के लिए बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | November 10, 2025 5:50 PM

पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में सोमवार को बिरसा फसल विस्तार योजना एवं एनएफएसएम योजना अंतर्गत रबी फसलों के क्लस्टर एवं लाभुक कृषक चयन के लिए बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी व बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने की. बैठक में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओनल मरांडी ने बताया कि रबी फसल जैसे मसुर, सरसों, गेहूं, मक्का आदि क्लस्टर वाइज किसानों के बीच वितरण करना है. मौके पर रबी फसलों के प्रत्यक्षण के लिए क्लस्टर व लाभुक कृषकों के चयन पर परिचर्चा की गयी. साथ ही पूर्व में जिस क्लस्टर की हिस्सेदारी न्यूनतम थी उसे प्राथमिकता देने की बात कही गई. साथ ही उन्नत खेती के तकनीक पर भी चर्चा की गयी. सभी किसान मित्रों को कृषि कार्य में सक्रिय होने को कहा गया. मौके पर उप प्रमुख अर्चना देवी, सभी जनसेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है