आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति ने 14 मामलों को दी स्वीकृति

पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति की बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त 14 प्राकृतिक आपदा प्रभावित आवेदनों का समेकित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सभी मामलों की जांच-रिपोर्ट और प्रमाणों पर विस्तार से विचार किया गया। अग्निकांड, अतिवृष्टि, सड़क दुर्घटना, जलाशयों में डूबने से हुई मृत्यु आदि घटनाओं के आवेदन विधि-नियमों के अनुसार सत्यापित पाए गए। समिति ने सभी 14 मामलों को राहत भुगतान के लिए स्वीकृत किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत भुगतान शीघ्रता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता मिल सके।

By SANU KUMAR DUTTA | December 2, 2025 5:23 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के कुल 14 आवेदनों का समेकित प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. उपायुक्त ने सभी मामलों की क्रमवार समीक्षा की तथा प्रत्येक आवेदन के आधारभूत तथ्यों, अंचल एवं अनुमंडल स्तर पर की गई जांच-रिपोर्ट तथा उपलब्ध प्रमाणों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया. समीक्षा उपरांत समिति ने सभी 14 मामलों की अनुशंसा करते हुए राहत भुगतान के लिए स्वीकृति प्रदान की. बैठक में अग्निकांड, अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क दुर्घटना, जलाशयों में डूबने से हुई मृत्यु तथा अन्य आकस्मिक घटनाओं से संबंधित आवेदनों पर चर्चा की गयी. संबंधित अंचल अधिकारियों तथा अनुमंडल अधिकारियों द्वारा जांच एवं सत्यापन के बाद प्राप्त प्रस्तावों को विधि-नियमों के अनुरूप पाया गया. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वीकृत मामलों का राहत भुगतान शीघ्रता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाये, ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है