डीसी ने बाल दिवस पर तिथि भोज, बैगलेस डे मनाने का दिया निर्देश
उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक हुई, जिसमें शिक्षा पदाधिकारी, बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी और प्रधानाध्यापक शामिल हुए।
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, अधीक्षक, सभी बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी और प्रधानाध्यापक शामिल हुए. उपायुक्त ने 14 नवंबर को बाल दिवस पर सभी विद्यालयों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव और बैगलेस डे आयोजित करने का निर्देश दिया. शिक्षक पौष्टिक भोजन तैयार करेंगे तथा खेल, रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी. बच्चों को प्रेरणादायक फिल्में तारे जमीन पर और हिचकी दिखाई जाएंगी. शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचने और छात्र उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया. बाल आधार, आरबीएस कैंप, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और मैट्रिक-इंटर 2026 की तैयारी पर जोर दिया गया. राज्य स्थापना दिवस पर पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता तथा स्कूल चले हम, आज हमने क्या सीखा जैसे कार्यक्रम नियमित करने के निर्देश दिए गए. उत्कृष्ट तिथि भोज आयोजन करने वाले विद्यालयों और शिक्षकों को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
