डीसी ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

पाकुड़ नगर. छठ पूजा को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | October 22, 2025 6:23 PM

पाकुड़ नगर. छठ पूजा को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम की स्थिति, डेंजर जोन चिह्नितिकरण, पार्किंग स्थल एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. उपायुक्त ने कालीभसान पोखर, टीन बंगला पोखर, ठाकुरबाड़ी साधु पोखर एवं शीतला मंदिर पोखर छठ घाटों का जायजा लिया. व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए. उन्होंने उपस्थित पुलिस, यातायात, विद्युत, नगर परिषद, आपदा प्रबंधन एवं अन्य संबद्ध विभागों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पर्याप्त संख्या में कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है