डीसी ने भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने पीएमश्री हरिणडांगा प्लस टू विद्यालय में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

By SANU KUMAR DUTTA | October 6, 2025 4:51 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने पीएमश्री हरिणडांगा प्लस टू विद्यालय में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह व जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति भी मौजूद रहीं. यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय की ओर से आयोजित की गयी है, जो जिले के नौ क्लस्टर के विद्यालयों में आयोजित होगी. उपायुक्त ने कहा कि पिछले वर्ष जिले का प्रदर्शन सराहनीय रहा, लेकिन इस बार लक्ष्य और ऊंचा रखना है. पाकुड़ से झारखंड टॉपर बनाना है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे आने वाले चार महीनों को पूरी तरह अध्ययन के लिए समर्पित करें. त्योहार आएंगे, लेकिन रोज कम-से-कम तीन से चार घंटे नियमित अध्ययन आवश्यक है. उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि परीक्षा तैयारी की कक्षाएं और डाउट क्लियरिंग सेशंस समय पर आयोजित करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थी ही बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. छात्र मोबाइल साइंस लैब का उपयोग करें. प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का सुझाव दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है