डीसी ने कंबल और अलाव व्यवस्था के दिये निर्देश
पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने ठंड से राहत देने के लिए देर रात शहर का निरीक्षण किया और गरीब, असहाय व दिव्यांगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने गांधी चौक और बस स्टैंड पर प्रशासन द्वारा स्थापित अलाव की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने अलाव को नियमित जलाने, लकड़ियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने और अधिक भीड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त अलाव लगाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन नगर परिषद क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों में कंबल वितरण अभियान चला रहा है। ठंड से बचाव के लिए मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव व्यवस्था और मजबूत की जा रही है ताकि कोई व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से उपायुक्त मनीष कुमार सोमवार देर रात शहर का निरीक्षण करने निकले. वे पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे और वहां गरीब, असहाय, निर्धन तथा दिव्यांग व्यक्तियों को कंबल वितरित किए. इसके बाद उपायुक्त ने गांधी चौक एवं बस स्टैंड में प्रशासन द्वारा स्थापित अलाव व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अलाव को नियमित रूप से जलाने, लकड़ियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त अलाव लगाने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन नगर परिषद क्षेत्र के साथ-साथ सभी प्रखंडों में भी जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण अभियान लगातार चला रहा है. ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिले एवं प्रखंडों के मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था और मजबूत की जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
