डीसी ने विश्व रेबीज पर जागरुकता रथ किया रवाना

पाकुड़ नगर. विश्व रेबीज जागरुकता सप्ताह 28 सितंबर तक मनाया जायेगा.

By SANU KUMAR DUTTA | September 24, 2025 5:02 PM

पाकुड़ नगर. विश्व रेबीज जागरुकता सप्ताह 28 सितंबर तक मनाया जायेगा. इसे लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि रेबीज एक गंभीर बीमारी है, जिसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आमजनों को सतर्क रहना आवश्यक है. बताया कि कुत्तों के काटने पर समय पर टीकाकरण ही इसका सबसे बड़ा बचाव है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे इस बीमारी के प्रति अंधविश्वास न रखें. सही समय पर इलाज कराएं. बताया कि जागरुकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को रेबीज से बचाव, उपचार और रोकथाम की जानकारी देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है