डीसी ने दीपावली पर कुम्हार भाइयों से खरीदे दीये

पाकुड़ नगर. दीपावली पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कीताझोर स्थित कुम्हार बस्ती का दौरा किया. कुम्हार भाइयों और बहनों से मिट्टी के दीये खरीदे.

By SANU KUMAR DUTTA | October 21, 2025 6:17 PM

21 अक्टूबर फोटो संख्या-10 कैप्शन- दीये की खरीदारी करते उपायुक्त पाकुड़ नगर. दीपावली पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कीताझोर स्थित कुम्हार बस्ती का दौरा किया. कुम्हार भाइयों और बहनों से मिट्टी के दीये खरीदे. उनके हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना की. डीसी ने स्थानीय दुकानों से दीये खरीदकर छोटे दुकानदारों और कारीगरों को प्रोत्साहित किया. कहा कि दीपावली का त्योहार केवल रोशनी का नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और साझेदारी का प्रतीक है. कहा कि हमें अपने स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर वोकल फॉर लोकल की भावना सशक्त बनाना चाहिए. मौके पर एसडीओ साइमन मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, एसडीपीओ डीएन आजाद, नगर प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ अरविंद कुमार बेदिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है