डीबीएल ने प्रशासन को 50 ट्रैफिक बैरियर कराया उपलब्ध

पाकुड़ नगर. जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से डीबीएल कोल कंपनी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत कुल 50 ट्रैफिक बैरियर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया.

By SANU KUMAR DUTTA | November 1, 2025 6:11 PM

पाकुड़ नगर. जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से डीबीएल कोल कंपनी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत कुल 50 ट्रैफिक बैरियर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया. उपायुक्त मनीष कुमार ने डीबीएल कंपनी के इस सामाजिक योगदान की सराहना की. कहा कि इन ट्रैफिक बैरियर्स से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा. यह संसाधन पुलिस के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनायागा. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में भी सहायक सिद्ध होगा. सभी ट्रैफिक बैरियर्स को प्रमुख मार्गों, चौराहों पर स्थापित किया जायेगा. मौके पर पुलिस अधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीबीएल कोल कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है