महाअष्टमी पर पूजा के लिए मंदिरों व पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पाकुड़. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को महाअष्टमी पर जिलेभर के मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

By SANU KUMAR DUTTA | September 30, 2025 6:01 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को महाअष्टमी पर जिलेभर के मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पहुंचकर विधिविधान से पूजा-अर्चना की. जगह-जगह सामूहिक कन्या पूजन किया गया. वहीं भोग का वितरण किया गया, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शहर के प्रमुख दुर्गा पंडाल स्टेशन रोड, गांधी चौक, मिशन रोड, तांतीपाड़ा में भी दिनभर भक्तिमय वातावरण बना रहा. मंदिरों व पूजा पंडालों में देवी के मंत्र और भक्ति गीत से माहौल गुंजायमान रहा. अष्टमी के दिन संधि पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया. मंदिर समितियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए थे. पंडालों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये थे. वहीं, महिला पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा में लगाया गया था. वहीं बुधवार को नवमी के अवसर पर दुर्गा मंदिरों और पंडालों में विशेष पूजा-अर्चना होगी.

मां सिद्धिदात्री की आज होगी पूजा

नवरात्रि के नौवें दिन यानी अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी. सिद्धिदात्री भक्तों के सभी कष्टों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करतीं हैं. उनको मां दुर्गा का नवमी शक्ति माना जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि की अंतिम तिथि एक अक्तूबर को मनाई जायेगी. इस दिन कन्या पूजन भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है