पाकुड़िया में भी किसानों को जागरूक करेगा फसल बीमा प्रचार रथ

पाकुड़िया में भी किसानों को जागरूक करेगा फसल बीमा प्रचार रथ

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2025 5:57 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रचार रथ रवाना किया गया. आइटीडीए डायरेक्टर अरुण कुमार एक्का, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखायी. बीडीओ ने बताया कि, यह रथ प्रखंड के सभी पंचायतों एवं गांवों में घूम-घूमकर कृषक मित्रों एवं किसान भाइयों को फसल बीमा कराने के लिए जागरूक करेगी. इस अवसर पर पाकुड़िया लैंप्स सचिव प्रभात रजक , बन्नोग्राम लैंप्स सचिव आलोक मंडल, एटीएम ओनल मरांडी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील के साथ बीमा कंपनी बजाज एलियंस के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है