दुर्गापूजा में शांति बनाये रखने में प्रशासन को दें सहयोग, अफवाह न फैलाएं

पाकुड़. दुर्गापूजा के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने व शांति सुनिश्चित करने के लिए बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | September 23, 2025 6:32 PM

दुर्गापूजा को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, बोले डीसी – सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट पर रखी जायेगी नजर : एसपी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. दुर्गापूजा के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने व शांति सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. इस दौरान एसपी निधि द्विवेदी उपस्थित रहीं. बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्रों में दुर्गापूजा की तैयारियों और स्थिति की जानकारी ली गयी. लोगों ने अधिकारियों को क्षेत्रीय समस्याओं और आवश्यकताओं से अवगत कराया. उपायुक्त ने सभी को दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंडालों में पाई गयी कमियों को जल्द दूर किया जायेगा. उन्होंने आम जनता से अपील की कि अफवाह न फैलाएं और प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय रहेगा. उन्होंने नगर परिषद को साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अग्निशमन पदाधिकारी को सभी पंडालों में अग्नि सुरक्षा की जांच सुनिश्चित करने को कहा. विसर्जन के लिए लगाए जानेवाले वाहनों की फिटनेस जांच कराने की बात कही. एसपी ने सभी पंडाल समितियों को निर्देश दिया कि वे फायर ऑडिट कराएं. फायर बॉल की पर्याप्त व्यवस्था रखें. उन्होंने वॉलंटियर्स को जागरूक करने और किसी भी आपात स्थिति में तत्पर रहने का निर्देश दिया. कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अमर्यादित पोस्ट की निगरानी की भी जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि विसर्जन के दिन किसी प्रकार का रूट परिवर्तन नहीं किया जायेगा. पूर्व की भांति शांति तरीके से ही विसर्जन संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है