पाकुड़ में कांग्रेस का मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम शुरू

पाकुड़ नगर. जिला कांग्रेस कार्यालय से पाकुड़ एवं साहिबगंज जिलों के लिए मीडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ.

By SANU KUMAR DUTTA | November 29, 2025 6:04 PM

पाकुड़ नगर. जिला कांग्रेस कार्यालय में पाकुड़ एवं साहिबगंज जिलों के लिए मीडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ. इसे लेकर मुख्य संयोजक अनील ओझा एवं इकरारूल हसन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य और युवाओं के लिए मीडिया क्षेत्र में उपलब्ध नसंभावनाओं पर विस्तृत जानकारी साझा की. बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में छिपी मीडिया प्रतिभा को पहचानना, उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करना, पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया रणनीति एवं संवाद कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मंच उपलब्ध कराना है. मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, साहिबगंज जिलाध्यक्ष बरकतुल्लाह खान, प्रदेश महासचिव उदय लखवानी, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, समन्वयक अश्विन, पप्पू गंगवानी, कृष्ण यादव, सोशल मीडिया चेयरमैन पियारूल इस्लाम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है