आवास निर्माण कार्य समय पर करें पूरा: बीडीओ
पाकुड़िया बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने खजुरडंगाल और वासेतकुंडी पंचायत के गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जन वितरण दुकान का औचक निरीक्षण कर राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पातपहाड़ी और यूएमएस खजुरडंगाल में शिक्षण व्यवस्था और मिड-डे मील की समीक्षा कर साफ-सफाई पर जोर दिया। पौधरोपण स्थल का निरीक्षण कर पौधों की देखभाल और घेराबंदी मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही, निर्माणाधीन अबुवा आवासों की प्रगति की जांच कर लाभुकों को समयमे गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूरा करने को कहा।
प्रतिनिधि, पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बुधवार को खजुरडंगाल और वासेतकुंडी पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया. पातपहाड़ी स्थित जन वितरण दुकान के औचक निरीक्षण में उन्होंने कार्डधारियों से जानकारी ली और पीडीएस दुकानदार को पारदर्शी तरीके से राशन वितरण का निर्देश दिया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप शील को भी आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय पातपहाड़ी और यूएमएस खजुरडंगाल में शिक्षण व्यवस्था व मिड-डे मील की समीक्षा कर साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा. खजुरडंगाल में जितेंद्र कुमार की जमीन पर पौधरोपण स्थल का निरीक्षण कर पौधों की देखभाल और घेराबंदी मजबूत करने के निर्देश दिये. दोनों गांवों में निर्माणाधीन अबुवा आवासों की प्रगति की समीक्षा करते हुए लाभुकों को समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
