समय पर छठ घाटों की सफाई होगी पूरी: अमरेंद्र

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने टीन बंगला छठ घाट का निरीक्षण किया, जहां छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष उदय लखमानी ने साफ-सफाई की समस्याओं से अवगत कराया। चौधरी ने समय से पूर्व सफाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। पूजा कमेटी के सदस्य व्रतियों को किसी परेशानी से बचाने और पूर्ण सहायता देने के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष रवि जयसवाल, बप्पा दे, बप्पी बर्मन, बप्पी भगत समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। छठ पर्व को स्वच्छता एवं सेवा का पर्व बताते हुए सभी तैयारियों को पूर्ण गंभीरता से लिया जा रहा है।

By SANU KUMAR DUTTA | October 23, 2025 4:59 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान अधिकारी विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं. गुरूवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने टीन बंगला स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष उदय लखमानी भी मौजूद थे. इस क्रम में उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को छठ घाट में साफ-सफाई की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि छठ पर्व स्वच्छता का पर्व है. नप पदाधिकारी ने कमेटी के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि समय से पूर्व ही साफ-सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. इधर, छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि छठ पूजा को लेकर कमेटी के सदस्य तैयारियां कर रहे हैं. व्रतियों को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होने दिया जाएगा. पूजा कमेटी सेवा के लिए तत्पर रहेगी. मौके पर छठ पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष रवि जयसवाल, बप्पा दे, बप्पी बर्मन, बप्पी भगत सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है