पाकुड़ जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल, रेवरेंट ने प्रभु यीशु के संदेश को बताया.
पाकुड़. जिले भर में ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. शहर के चर्चों में बुधवार मध्य रात्रि से गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे तक प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान केक काटे गए. प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मेथोडिस्ट चर्च के रेवरेंट स्टीफन मरांडी ने लोगों को प्रभु यीशु के संदेश बताए. कहा कि प्रभु यीशु पूरी दुनिया के लिए प्रेम व शांति का संदेश लेकर आए. उन्होंने बताया कि इस दुनिया में जितने भी प्राणी है, उनमें से मनुष्य सर्वश्रेष्ठ है. परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही स्वरूप में बनाया है. इसलिए परमेश्वर के पुत्र प्रभु यीशु को मनुष्य के स्वरूप में हमारे बीच भेजा है. प्रभु यीशु को शांति का राजकुमार भी कहा जाता है. वहीं इसके अलावा प्रभु यीशु के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया. इधर, देर शाम से ही जिले के तमाम चर्चा में उत्साह का माहौल देखा गया. मौके पर गिरजाघर में ईसाई समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. लोगों ने कैंडल जलाकर की विशेष प्रार्थना : क्रिसमस के मौके पर ईसाई धर्मावलंबियों ने चर्च में माेमबत्तियां जलाकर देश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की. लोगों ने बताया कि कैंडल जलाना अंधकार में प्रकाश लाने, यीशु मसीह के जन्म का जश्न मनाने और आशा, प्रेम और शांति के आनंद का प्रतीक है. प्रभु यीशु इस दुनिया में प्रकाश लेकर आए हैं. दुनिया में फैला प्रकाश यीशु के संदेश को दर्शाता है. दीवार लेखन के माध्यम से दिया जा रहा था प्रभु यीशु का संदेश : मेथाडिस्ट चर्च के समीप दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को प्रभु यीशु का संदेश दिया जा रहा था. संदेश में प्रेम, करुणा, क्षमा और परमेश्वर का प्रचार था. इसमें लोगों को पश्चाताप करने, अपने शत्रुओं से भी प्रेम करने का संदेश दिया गया. कहा कि दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा आप चाहते हैं कि वे आपके साथ करें. मानवजाति के पापों के लिए बलिदान देने की बात को दर्शाया जा रहा था. आसपास के लोगों ने बताया कि यीशु को दुनिया का प्रकाश कहा जाता है. बताया कि प्रभु यीशु का संदेश जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए समाज की ओर से दीवार लेखन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
