बच्चों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मारतम का किया सामूहिक गायन

महेशपुर. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर महेशपुर प्रखंड परिसर, थाना, भगत सिंह चौक, गढबाड़ी हाइस्कूल के स्काउट गाइड के बच्चों ने सामूहिक गायन प्रस्तुत किया.

By SANU KUMAR DUTTA | November 7, 2025 6:07 PM

महेशपुर. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर महेशपुर प्रखंड परिसर, थाना, भगत सिंह चौक, गढबाड़ी हाइस्कूल के स्काउट गाइड के बच्चों ने सामूहिक गायन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, त्याग व मातृभूमि के प्रति आभार की भावना मजबूत करना था. बीडीओ डॉ सिद्धार्थ शंकर यादव व शिक्षक सरोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि वंदे मातरम् गीत देशवासियों के हृदय में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करता है. बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने सात नवंबर 1875 को अपने प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनंद मठ’ में लिखा था. गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने 1896 में कोलकाता अधिवेशन में पहली बार इसे सार्वजनिक रूप से गाया था. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, सीडीपीओ नीलू रानी, उपेंद्र यादव, एइ उत्तम वैध, सोलेमान हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है