चतुर डांस अकादमी के बच्चों ने डांस कर मोहा मन

पाकुड़ नगर. बाल दिवस पर चतुर डांस अकादमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | November 15, 2025 5:44 PM

पाकुड़ नगर. बाल दिवस पर चतुर डांस अकादमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति, बॉलीवुड और फोल्क थीम पर शानदार प्रस्तुतियां दीं. मंच पर बच्चों की ऊर्जा और उत्साह देखते ही बन रहा था. छोटे-छोटे बच्चों ने डांस कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया. शिक्षक गौरांगो ने बताया कि बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का एक अवसर है. अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है